मेवाड़ जनशक्ति दल द्वारा स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती का भव्य स्वागत
उदयपुर, । मेवाड़ जन शक्ति दल संगठन में प्रात: स्मरणीय मेवाड़ के दीवान प्रभु एकलिंगनाथजी की कृपा से संगठन की माला में "प्रेरणा पाथेय" स्वरुप स्वामी हितेशवरानंद सरस्वती महाराज का सदैव के लिए संगठन में पवित्र उपस्थिति एवं आशीर्वाद हेतु जुड़ाव हुआ गुरुदेव की आध्यात्मिक चेतना, ज्ञान और प्रेम की शक्ति से संगठन को नई दिशा एवं ऊर्जा मिलेगी। संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुदेव के संगठन में पवित्र आगमन का स्वागत मेवाड़ जनशक्ति दल की समस्त कार्यकारिणी द्वारा स्वागत, स्वागत वाटिका सेक्टर 3 उदयपुर में किया गया। संगठन के संभाग महामंत्री डॉ नंदलाल जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना के साथ हुआ। सर्वप्रथम संस्था के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। पश्चात मार्गदर्शन डॉक्टर बाल गोपाल शर्मा द्वारा मेवाड़ जनशक्ति दल की जानकारी प्रदान की गई। एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित द्वारा संस्था की आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई संगठन के संरक्षक अतुल शर्मा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की, स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सनातनियों को एक रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है और संगठित रहने की आवश्यकता है, जातपात छोडक़र सबको संगठन की एक माला में रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मार्गदर्शक मंडल से गिरीश जोशी, डॉक्टर बाल गोपाल शर्मा , राहुल मेघवाल, संरक्षक मंडल से निर्मल कुमार पंडित , डॉ राजीव पांड्या, संजय बजाज , अतुल शर्मा, संभाग अध्यक्ष जगदीश मेनारिया, संभाग महामंत्री डॉ. नंदलाल जोशी , उपाध्यक्ष मोतीलाल औदिच्य, आशीष मेहता , आशीष शर्मा, ओमप्रकाश औदिच्य, आशीष मेहता , जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल, जिला उपाध्यक्ष बद्रीलाल खारोल, प्रदीप शर्मा, घनश्याम गर्ग , युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर श्रीमाली , जयप्रकाश पानेरी , कैलाश नागदा,रवि सोनी,निलेश कुमावत, राजवीर सिंह, नितेश जननावत, प्रदीप सिंह परिहार,रित्विक चौबीसा, उदय सिंह देवड़ा, रमेश शर्मा,संजय बजाज, विजय पालीवाल, घनश्याम गर्ग, सुरेश मेनारिया,रमेश कोटिया आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन संभाग महामंत्री डॉ. नंदलाल जोशी ने किया तथा आभार उद्बोधन मार्गदर्शक गिरीश जोशी ने प्रदान किया।