आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को मिलेगी गति
By : vijay
Update: 2024-11-22 14:42 GMT
उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रदेश में मजबूत आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की मंशानुरूप एवं टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के अनुमोदन से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने जिले में नवीन सड़क निर्माण कार्य एवं एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल निर्माण हेतु शुक्रवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि पंचायत समिति कोटड़ा के तहत निचला थला से उपला थला 2 किमी नवीन डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य हेतु 197.73 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार ऋषभदेव एवं कोटड़ा में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस) निर्माण हेतु संशोधित स्वीकृति के तहत प्रथम किश्त राशि क्रमशः 186.86 लाख एवं 143.85 लाख की धनराशि जारी की गई है।