बसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों में जूटे कार्यकर्ता

By :  vijay
Update: 2024-11-22 11:00 GMT

उदयपुर । खटीक समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह को लेकर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से संगठन के पदाधिकारियों ने अब गांव-गांव, शहर-शहर जाकर खटीक समाज समाजजनों को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के बसंत पंचमी पर होने वाले पहले सामूहिक विवाह समारोह में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए निमत्रंण पत्रिका एवं पत्रक बांट रहे है। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर से संगठन के पदाधिकारी रवाना हुए जो नाथद्वारा, राजसमंद, आमेट, भीम होते हुए भीलवाड़ा में समाजजनों से सम्पर्क किया एवं वहा सामूहिक विवाह के पत्रक बांटे। भीलवाड़ा में खटीक समाज परिणय सूत्र सेवा समिति भीलवाड़ा के पदाधिकारी अमृत लाल खोईवाल, राधेश्याम चन्देल, शिवराम खोईवाल, कैलाश चन्द्र खोईवाल, विनोद कुमार खोईवाल, विनोद पटेल, सुरेश चन्द्र चन्देरिया, चांदमल डिडवानिया, राधेश्याम सोलंकी, प्रेम लाल बडगुर्जर, नन्दकिशोर चांवला ने खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष आकाश बागड़ी को मेवाड़ी पगड़ी, तिलक व उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं उदयपुर में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, जय निमावत, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, माया खटीक, भेरूलाल बागड़ी, भावेश खटीक, राजेश खटीक, राजू चौहान, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Similar News