उदयपुर में आज भी बवाल के आसार, भारी पुलिस जाप्ता तैनात, एकलिंगनाथजी दर्शन करने जाएंगे विश्वराज सिंह

Update: 2024-11-27 06:35 GMT

उदयपुर । सिटी पैलेस के धूणी स्थल पर दर्शन के लिए जाने को लेकर पूर्व राजपरिवार के सदस्यों में उपजा विवाद अभी नहीं थमा है। वहीं विश्वराज सिंह मेवाड़ (Vishvaraj Singh Mewar) ने एलान किया है कि वे आज कैलाशपुरी एकल‍िंगनाथजी के दर्शन करने जाएंगे। ऐसे में आज विवाद के और बढ़ने की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि एकलिंगनाथजी मंदिर महाराणा मेवाड़ चैर‍िटेबल ट्रस्‍ट में शाम‍िल है। इस बीच उदयपुर कलेक्‍टर अरव‍िंद पोसवाल ने मंगलवार रात ही घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी थी। वहीं क्षेत्र में देर रात भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है।

वहीं उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हमें उम्मीद है कि प्रशासन और सरकार सच्चाई के साथ खड़ी होगी और न्याय करेगी। हम हमेशा अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। कानून को अपने हाथ में लेना और खुद को कानून से ऊपर समझना सही नहीं है। हमने 40 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति का सामना किया है। हम उनके अवैध दृष्टिकोण का कानून के अनुसार जवाब देंगे। उनके दावे झूठे हैं और सिटी पैलेस के अंदर का मंदिर सभी के लिए खुला है, बशर्ते वे जिम्मेदारी से आएं और शक्ति प्रदर्शन ना करें।

मंगलवार को भी गहमागहमी का माहौल बना रहा। पुलिस-प्रशासन ने काफी प्रयास किया, लेकिन धूणी स्थल दर्शन को लेकर बात नहीं बन पाई। इधर, विश्वराजसिंह मेवाड़ ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। पुलिस- प्रशासन दूसरे दिन भी शांति वार्ता में जुटा रहा। सोमवार रात को झड़प और पथराव के मामले में पुलिस ने स्वसंज्ञान लेते हुए दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की है। उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के विवाद के चलते मंगलवार को भी दिनभर स्थिति तनावपूर्ण ही बनी रही। पुलिस ने जगदीश चौक से सिटी पैलेस के बीच बैरिकेडिंग मजबूत कर दी।

Similar News