अतिरिक्त निदेशक माइंस उदयपुर जोन के निर्देश पर चित्तौड के पारी गांव में खनिज क्वार्टज के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई
उदयपुर,। अतिरिक्त निदेशक माइंस उदयपुर जोन दीपक तंवर के निर्देषन में खान विभाग की टीम द्वारा चित्तोड़गढ़ के भूपालसागर के पारी गांव में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अतिरिक्त निदेशक दीपक तंवर को गुप्त स्रोत से प्राप्त जानकारी पर संबंधित क्षेत्र से बाहर के अधिकारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के संबंधित क्षेत्र में भेज कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त द्वारा विभिन्न समीक्षा बैठकों के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हुए है।
अतिरिक्त निदेशक टीपक तंवर ने बताया कि गुप्त स्रोत से प्राप्त जानकारी पर सहायक खनि अभियंता बिजोलिया बंशीलाल सुथार और राजसमंद फोरमैन जमुना शंकर को मय जाब्ते के बिना पूर्व जानकारी के अवैध खनन स्थल पर भेजा गया और लक्ष्मण पुत्र भगवान जाट की खातेदारी भूमिपर खनिज क्वार्टज का अवैध खनन पाया गया। टीम द्वारा खनिज क्वार्टज का मौके पर 16-16 टन वजन के दो ब्लॉक और एक्सकवेटेड माल पकड़ा। इसके साथ ही किए गए खनन का आकलन करने पर 2592 टन अवैध खनन पाया गया। खनिज क्वार्टज की कीमत लगभग 50 हजार प्रति टन बताई जा रही है इस तरह से करीब 6 करोड़ रु. से अधिक के क्वार्टज खनिज का अवैध खनन पाया गया है। अतिरिक्त निदेशक तंवर ने खनि अभियंता चित्तोड़गढ़ को संबंधित के खिलाफ एमआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।