पब्लिक की शिकायत पर पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 10:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के पटरी पार इलाके में अजूबा नर्सरी के सामने खाली पड़ी जमीन के बाहर नाली पर अवैध निर्माण करवाते हुये रैंप बनवा दिया। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। हिंदू संगठनों के लोगों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस अवैध रैंप पर बुलडोजर चलवा दिया।

क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अजूबा नर्सरी के सामने शिक्षा विभाग की जमीन है, जो खाली पड़ी है। क्षेत्रीय बाशिंदों का आरोप है कि किन्हीं लोगों ने इस सरकारी जमीन के बाहर बनी नाली पर अवैध रूप से रैंप बनवा दिया। यह अवैध निर्माण शनिवार को सरकारी अवकाश होने का फायदा उठाकर मात्र दो घंटे में करवा दिया। लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गये। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर प्रताप नगर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी लेते हुये मौके पर बुलडोजर बुलवाकर इस अवैध निर्माण को तुड़वा दिया। बस्ती के लोगों का आरोप है कि पूर्व में भी अवैध रूप से मकानों व धर्मस्थल पर अवैध रूप से दरवाजे निकालने आदि मामलों को लेकर विवाद हो चुके हैं और इसकी शिकायत जिला प्रशासन के साथ ही नगर परिषद से भी की जा चुकी है। लोगों ने कहा कि इसके बावजूद प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे इस तरह के अवैध निर्माण हो रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा विवाद हो सकता है।  

Similar News