हाइवे पर दौड़ती स्कॉर्पियो भभकी,: सतर्कता से बची परिवार के छह सदस्यों की जान, हाइवे पर मचा हडक़ंप

By :  prem kumar
Update: 2024-10-06 04:16 GMT

 बैरां, भैंरूलाल गुर्जर। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे एक परिवार के छह सदस्य बाल-बाल बचे। दरअसल, यह परिवार सांवरियाजी के दर्शन को जा रहे थे, तभी हाइवे पर दौड़ती उनकी स्कॉर्पियो भभक उठी। चालक ने सतर्कता बरतते हुये स्कॉर्पियो रोक दी और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आये। उधर, आग से स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई। इस घटना से हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया।

Full View


काकरिया अजमेर निवासी शिवराज पुत्र मंगल गुजर ने बीएचएन को बताया कि वह, अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ सुबह अजमेर से रवाना हुये। वे, सांवरियाजी के दर्शन को जा रहे थे। हाइवे पर दौड़ती स्कॉर्पियो बेरां गांव के पास पहुंची थी, तभी अचानक स्कॉर्पियों से धुआं और आग की लपटें उठने लगी। यह देखकर स्कॉर्पियो को ब्रेक लगाकर रोका और आनन-फानन में सभी सदस्यों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते स्कॉर्पियो आग की लपटों से घिर गई और जलकर राख हो गई। इसकी सूचना दमकल व पुलिस को सूचना दी। नानकपुरा चौकी से पुलिस जाब्ता व दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाये हैं। बता दें कि कार में दो पुरुष, दो महिलायें व दो बच्चे सवार थे।  

Similar News