एक और लूट-: बदमाशों ने पहले बुजुर्ग से मांगी बीड़ी, फिर झपट लीे सोने की मुरकियां, कटे दोनों कान, दहशत

By :  prem kumar
Update: 2024-11-10 11:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। खेतों के नजदीक भैंस चराने गये अस्सी साल के एक और बुजुर्ग को बाइक सवार लुटेरों ने अपना शिकार बनाते हुये उसके कानों से सोने की दो मुरकियां झपट ली। इससे बुजुर्ग के दोनों कान फट गये और वह लहूलुहान हो गया। वारदात जिले के रायपुर कस्बे के नजदीक हुई। खास बात यह है दोनों शातिर लुटेरों ने वारदात से पहले बुजुर्ग से बीड़ी मांगी। इसके बाद वे, कुछ दूर जाकर दुबारा आये और वारदात को अंजाम देकर निकल गये। लूट के बाद क्षेत्रीय ग्रामीण सहमे हुये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के कुमावत मोहल्ला निवासी रामचंद्र 80 पुत्र तेजाराम कुमावत घर से भैंस चराने खेतों की ओर गया था। दोपहर करीब दो बजे वह भैंसों को पो से पानी पिलाने के बाद लौट रहा था, तभी एक बाइक से दो बदमाश आये, जो कुमावत के पास रुके। दोनों काले रंग के कपड़े पहने थे। इन बदमाशों ने कुमावत से बीड़ी मांगी। इस पर कुमावत ने उनसे कहा कि उसके पास बीड़ी नहीं होने की बात कही। इसके बाद ये बदमाश बाइक लेकर वहां से चले गये। कुछ दूर जाने के बाद ये बदमाश पुन: बाइक से आये और पीछे से आकर बुजुर्ग का मुंह दबा दिया। गदर्न पकड़ ली और इसके बाद बुजुर्ग रामचंद्र के कानों में पहनी सोने की मुरकियां झपट ली। इससे रामचंद्र के दोनों कान कट गये और वह लहूलुहान हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद 20-25 साल के ये दोनों बदमाश वहां से भाग छूटे। इस बीच, रामचंद्र ने शोर मचाया तो पास ही खेत पर काम कर रही महिला आई। महिला की मदद से रामचंद्र घर पहुंचा और आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद पीडि़त ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई। उधर, एक के बाद एक वारदात से जिले के ग्रामीण इलाकों के बाशिंदे सहमे हुये हैं। 

Similar News