नागा साधु ने महंत पर किए चाकू से वार

By :  prem kumar
Update: 2024-11-10 13:15 GMT

पाली शहर के नागा बाबा बगेची स्थित गणेश मंदिर परिसर में रविवार अलसुबह मंदिर के मंहत पर एक नागा साधु ने चाकू से कई वार किए। वहां मौजूद अन्य संतों व श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव किया। घायल महंत को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन घंटे तक उनका ऑपरेशन किया। अब महंत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही ​है। घटना के बाद आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, पुलिस ​अधीक्षक चुनाराम जाट सहित कई अ​धिकारी मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे नागा साधु भवानी शंकर (32) बगीची में ठहरने के लिए आया था। उसके साथ दो कुत्ते भी थे। रविवार सुबह मंदिर में हुई आरती के बाद महंत सुरेश गिरी (60) ने साधु भवानी शंकर से उसका परिचय पूछा और किस आश्रम से आए इसके बारे में जानकारी लेनी चाही। इस पर नागा साधु गुस्सा हो गया। उसने अपने ओढ़ी कम्बल को हटाया और चाकू से महंत सुरेश गिरी पर हमला कर दिया। मंदिर परिसर में मौजूद अन्य संतों और श्रद्धालुओं ने महंत को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। वहां मौजूद सेवादार मुरारी ने लाठी से भवानी शंकर पर वार किए। जिससे वह महंत को छोड़कर मंदिर से बाहर भाग गया। लोगों ने आरोपी साधु को पकड़ने के लिए पीछा किया। हमले से महंत सुरेश गिरी के गले, सीने, पेट और हाथ पर घाव हो गए। उन्हें बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाकर उपचार किया गया। इसके बाद उनका ऑपरेशन किया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावर सिंह, औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी, कोतवाली थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी, सदर थाना प्रभारी अनिल विश्नोई सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। 

घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई। शहर के हर दिशा में पुलिसकर्मी पहुंचे। आरोपी साधु को नया गांव मार्ग स्थित जेसीबी वाली गली के पास पकड़ लिया। उसकी जांच में पुलिस को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल की पर्चियां और कुछ सामान मिला है। 

हमले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर निगम की मेयर रेखा भाटी सहित कई जनप्रतिनि​धि व शहरवासी बांगड़ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर नागा बाबा बगीची के बाहर पुलिस के जवान तैनात किए। उधर, महंत पर हुए हमले की जानकारी मिलने के बाद नागा बाबा बगेची के बाहर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

Similar News