लापता युवक की कुएं में मिली लाश, कृषि कार्य करते किसान की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-11-11 14:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। लापता युवक की कु एं में लाश मिलने से खूंटिया गांव में सनसनी फैल गई, जबकि खटवाड़ा में कृषि कार्य करते किसान की मौत हो गई।

रायपुर थाने के दीवान सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि खूंटिया गांव के तालाब के पास सरकारी कुएं में ग्रामीणों ने सोमवार को युवक की लाश तैरती देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाया, जिसकी पहचान खूंटिया निवासी दीपक दास 18 पुत्र मोडूदास रंगास्वामी के रूप में कर ली गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक नौ नवंबर की रात को घर से बिना बताये निकल गया था। इसके बाद से परिजन उसकी संभावित स्थानों पर तलाश कर रहे थे। दीपक मंदबुद्धि था। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया, जहां मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

उधर, एक अन्य घटना बीगोद थाने के खटवाड़ा में हुई। एएसआई जयसिंह ने बताया कि खटवाड़ा निवासी लादूलाल 60 पुत्र भैंरूलाल सैन रविवार को खेत पर गये। जो देर रात तक नहीं लौटे। परिजन तलाश करते हुये जब खेत पर पहुंचे तो लादूलाल अचेत मिले। उन्हें राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News