पटवार घर को आग के हवाले करने वाला शिवलाल गिरफ्तार, भाई से संपत्ति का विवाद होने से दिया घटना को अंजाम

By :  prem kumar
Update: 2024-11-12 13:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद में ब्यावर चुंगीनाका स्थित मकान में संचालित पटवार घर को आग के हवाले करने वाले शिवलाल सैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात में काम ली पल्स्र बाइक को भी बरामद कर लिया। आरोपित, ने भाई से संपत्ति का विवाद होने के चलते इस घटना को अंजाम देना कबूल किया है। बता दें कि इस घटना के बाद पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया था।

आसींद पुलिस ने बताया कि 27 सितंबर 2024 को सुबह करीब 4 बजे थाने पर सूचना मिली कि आसीन्द में ब्यावर चुंगीनाका स्थित एक किराये के मकान में संचालिक पटवार घर में आग लगी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में सरकारी राजस्व दस्तावेज व रेकॉर्ड जल गया। इसे लेकर आसींद पटवार हल्का के पटवारी प्रहलाद सिंह गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुर्जर ने रिपोर्ट में बताया कि पटवार हल्का आसीन्द का कार्यालय आसीन्द कस्बा में वार्ड नं. 22 साहू प्रोपर्टी के सामने गली में शंकरलाल पुत्र हीरालाल सेन के मकान में किराये पर संचालित है। रात को पटवार कार्यालय पर लगा ताला तोडक़र किसी ने आग लगा दी, जिससे सारा रेकार्ड जल गया। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन, डीएसपी ओमप्रकाश के सुपरविजन व थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आस पास और वहां तक आने-जाने वाले रास्तों पर लगे 50 से ज्यादा सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कॉलडिटेल व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर आरोपित मेफलियास हाल चमनपुरा, अहमदाबाद निवासी शिवलाल पुत्र हीरालाल सैन को चिन्हित किया। पुलिस ने इस आरोपित को शाहपुरा चौराहे से डिटेन कर पूछताछ की। इस दौरान आरोपित सैन ने कबूल किया कि उसके व भाई के आपस में संपति संबंधि विवाद है। इसी के चलते उसने उसने आगजनी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली बाइक बरामद कर ली। आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करने पर जेल भिजवा दिया गया।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान श्रवणलाल विश्नौई, कांस्टेबल मूलसिंह, महेंद्र सिंह, विकास, नरपत सिंह आदि शामिल थे।  

Similar News