महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत, भाई ने बताया मौत को संदिग्ध, जांच की मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मोखमपुरा गांव की एक विवाहिता की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। मृतका के भाई ने बहन की मौत को संदिग्ध बताते हुये पुलिस से जांच की मांग की है।
रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मोखमपुरा निवासी सुखी 30 पत्नी अर्जुन बैरवा की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सुखी को परिजन देवस्थल पर ले गये। इसके बाद हॉस्पीटल ले जाते समय सुखी की मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गये। बुधवार को शव को ससुराल वाले सीएचसी रायपुर ले गये। डॉक्टर्स ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अस्पताल पहुंची। इसके बाद शव कब्जे में लेकर मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। इसके बाद मृतक का भाई किशनलाल बैरवा भी रायपुर पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच, मृतका के भाई किशनलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बहन की मौत की सूचना समय पर उन्हें नहीं दी गई। किशन ने आरोप लगाया कि उसका बहनौई, बहन के साथ झगड़ा करता था। ऐसे में बहन की मौत पर उसे शंका है। मौत के कारणों की जांच करवाई जाये। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी।