चबूतरे पर स्थापित शिवलिंग हटाने का मामला- विधायक भडाना के हस्तक्षेप के बाद देर रात बनी सहमति
मांडल। शिवलिंग को हटाकर चबूतरा तोडऩे के विरोध मे ंउतरे ग्रामीणों का प्रदर्शन देर रात जारी रहा। इसके बाद मांडल विधायक उदयलाल भडाना के मौके पर पहुंच कर हस्तक्षेप करने के बाद माहौल शांत हो पाया।
बता दें कि मांडल में सरकारी जमीन पर नाले के पास कुछ लोगों ने चबूतरा बना कर उस पर शिवलिंग की स्थापना कर दी थी। इस चबूतरे को तोड कर वहां स्थापित शिवलिंग को हटा दिया गया। इस घटना से सकल हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। इस घटना के विरोध में मंगलवार रात कस्बे के सैकड़ों लोगो ने मांडल थाने के बाहर प्रदर्शन किया। ये लोग सडक़ पर धरना देकर बैठ गये और नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुये पुलिस लाइन और आसपास के थानो का जाप्ता बुलाया गया। उधर, ये लोग पुन: धार्मिक स्थल के निर्माण की मांग पर अड़ गये। देर रात तक उपखंड अधिकारी सी एल शर्मा पुलिस उपअधीक्षक सहाड़ा रोशनलाल पटेल वृताधिकारी मेघा घोयल व्रताधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह थानाधिकारी संजय गुर्जर, तहसीलदार सहित कई अधिकारी समझाइस करते रहे। वहीं आये हुए लोग प्रशासनिक अधिकारियों को बाहर आकर बात करने की मांग पर अड़े रहे। रात करीब 2 बजे मांडल विधायक उदयलाल भडाणा भी मांडल पहुंचे और अधिकारियो और आये हुए लोगो से बात की। विधायक भडाणा के आने के बाद सहमति बनी और लोग वहा से गए। सहमति में तुड़वाये गए चबूतरे को पुन: बना कर वह पर शिवलिंग और नंदी को वापिस स्थापित करने की बात पर लोग राजी हुए। इस मामले में एसडीएम ने बताया जिला प्रशासन से खारोल मोहल्ला के पास चबूतरे का निर्माण कर उस पर शिवलिंग स्थापित करने की शिकायत प्राप्त हुई । जानकारी जुटाने पर पता चला की कुछ युवको द्वारा चबूतरे का निर्माण कर उस पर शिवलिंग की स्थापना कर दी थी। जिसे उन्हीं लोगो की मदद से पुलिस ने उस चबूतरे को हटाया। उसके विरोध स्वरूप लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया।