बाइक व बैट्री चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, कबूली वारदातें
भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूली है। वहीं मांडलगढ़ पुलिस ने बाइक व मोबाइल टावर से बैट्रियां चोरी के दो आरोपितों को दबोचा है।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि मंगला चौक निवासी जितेंद्र सोनी की बाइक 13 जुलाई को रामस्नेही अस्पताल के बाहर से चोरी हो गई थी। इस वारदात की रिपोर्ट 20 नवंबर को सुभाषनगर थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में तिलकनगर निवासी सुंदर पुत्र बादल सांसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित ने आधा दर्जन से ज्यादा वारदातें कबूल की है। उससे बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।
उधर, मांडलगढ़ थाने के एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि चित्तौडिय़ा गांव स्थित जीओ कंपनी के मोबाइल टावर से 25 जुलाई को चोर चार बैट्रियां चुरा ले गये थे। इस मामले में बारां जिले के टिसाया निवासी देवेंद्र पुत्र द्वारकीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह मांडलगढ़ पुलिस ने ही बाईपास स्थित एक होटल के नजदीक से बाइक चोरी करने के आरोप में दिलखुश पुत्र चंद्रमा कंजर को गिरफ्तार किया है।