रायपुर थाना प्रभारी व जाब्ते से मारपीट के 10 आरोपित गिरफ्तार, 5 की अब भी है तलाश

By :  prem kumar
Update: 2024-11-25 14:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना प्रभारी व जाब्ते से मारपीट कर पकड़े गये वारंटी को छुड़ा कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपित 10 और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में छह आरोपित पहले पकड़े जा चुके हैं, जबकि 5 की अब भी तलाश है।

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि, 10 सितंबर 24 को एरिया डोमीनेशन के लिए एक दिवसीय अभियान के तहत फरार चल रहे वारण्टियों की धर पकड ़ करने पुलिस ने दबिश दी। लखाहोली गांव में गिरफ्तारी वारंट के तहत पुलिस ने श्रवण सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत को डिटेन किया। इसी दौरान श्रवण सिंह के परिजनों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट कर वारंटी को छुडा लिया। साथ ही एक बोलेरो के भी शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिये थे। इस मामले में रायपुर पुलिस ने उदय सिंह पुत्र मोहन सिंह, कैलाश कंवर पत्नी गोप सिंह, पुजा पुत्री चैन सिंह, शीतल कंवर पुत्री श्रवण सिंह, पुष्पा पुत्री चैन सिंह, सुगना पत्नी रतन सिंह, इंदिरा पुत्री रतन सिंह, गोप सिंह पुत्र मोहन सिंह, रतन सिंह पुत्र मोहन सिंह, गज कंवर पत्नी उदय सिंह निवासी लखाहोली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में 5 और आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

Similar News