हाइवे किनारे युवक की खुनसनी लाश मिली,: आखिरी बार देखा गया था किरायेदार के साथ, हत्या का केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-12-22 11:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बीलियाखुर्द में रहने वाले एक युवक की खूनसनी लाश रविवार को भीलवाड़ा बाईपास स्थित पुर ओवरब्रिज से कुछ दूर हाइवे के किनारे पड़ी मिली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक को आखिरी बार उसी के किरायेदार के साथ देखा गया था। मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर पुर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुर थाने के दीवान यशवीर ने बताया कि बीलियाखुर्द निवासी राजू 36 पुत्र हीरालाल रैगर शनिवार शाम छह से सात बजे के बीच अपने घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रविवार को भीलवाड़ा बाईपास पर पुर ओवरब्रिज से आगे मांडल की ओर सर्विस रोड़ से नीचे एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव की पहचान बीलिया खुर्द के राजू रैगर के रूप में कर ली गई। शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां बीलियाखुर्द निवासी भीमराज पुत्र उगमा रैगर ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी। भीमराज ने रिपोर्ट में बताया कि उसके बड़े पिता का बेटा राजू रैगर अपनी मां कंचन देवी के साथ बीलियाखुर्द में रहता था। राजू को आखिरी बार शनिवार शाम छह-सात बजे उसी के किरायेदार सुरेश रैगर के साथ जाते हुये देखा गया। इनके साथ एक आदमी और था। इसके बाद राजू घर लौटकर नहीं आया। उसकी मां कंचन देवी रिश्तेदारी में गई थी, जो देर से आई। आज सुबह राजू की लाश मिलने की सूचना मिली। परिवारजन मोर्चरी पहुंचे। जहां राजू की लाश देखी तो उसके मुंह व नाक से खून आये हुये थे। शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे। परिवादी का कहना है कि मारपीट कर राजू की हत्या की गई है। परिवादी का कहना है कि राजू को आखिरी बार सुरेश उर्फ सूरज पुत्र दुर्गालाल रैगर खेरखरा, बूंदी के साथ देखा गया था। उसके साथ एक ओर व्यक्ति भी था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हत्या का केस दज्र कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि अभी न तो हत्यारों का पता चला है और न ही हत्या के कोई कारण सामने आये हैं। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

शादीशुदा था राजू

पुलिस का कहना है कि राजू शादीशुदा था। लेकिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी में मनमुटाव हो गया था। इसके चलते सामाजिक फैसले के तहत दोनों अलग हो गये थे। राजू मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहा था।  

Similar News