नाकाबंदी में बंदूक के साथ पकड़े गए कार सवार दो लोग

By :  prem kumar
Update: 2025-01-13 17:04 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो लोगों को टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। करेड़ा पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक टीम भेरू खेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी। इसी दौरान एक ब्रेजा कार निंबाहेड़ा जाटान की ओर से आई जिसे पुलिस ने रुकवाया। पूछताछ करने पर चालक ने खुद को गोवर्धनपुरा निवासी पारसमल 38 पुत्र सुवालाल गुर्जर और उसके पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को सुलिया निवासी मनोहर लाल पुत्र गिरधारी लाल सालवी बताया। कार की पिछली सीट पर टोपीदार बंदूक रखी मिली। पूछताछ करने पर कार सवार लोगों के पास बंदूक रखने से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने बंदूक सहित कार को जप्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

Similar News