हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, ट्रॉली से गिरे टोल प्लाजा के मजदूर की ट्रक के टायर तले कुचलने से मौत, घटना सीसी टीवी कैमरे में हुई कैद

By :  prem kumar
Update: 2025-01-23 14:38 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे स्थित धूलखेड़ा पुलिया पर एक ट्रक ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रॉली से उछल कर गिरे टोल प्लाजा के मजदूर की ट्रक के टायर तले कुचलने से मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद भागे ट्रक को शाहपुरा के नजदीक पुलिस ने नाकाबंदी कर डिटेन कर लिया। यह दुर्घटना हाइवे पर लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

मांडल थाने के एएसआई कैलाशचंद्र धाभाई ने बताया कि लक्ष्मीपुरा, धोलाभाटा निवासी रामकरण 52 पुत्र उगमा गुर्जर लांबिया टोल पर मजदूरी करता था। रामकरण, अन्य मजदूरों के साथ सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर पुन: ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर टोल प्लाजा जा रहा था। धूलखेड़ा पुलिया पर इस ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आये ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे रामकरण ट्रॉली से उछल कर हाइवे पर जा गिरा और टक्कर मारने वाले टायर तले कुचल गया। हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। उधर, चालक ट्रक को मौके से भगा ले गया। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। इसके बाद शाहपुरा के नजदीक पुलिस ने इस ट्रक को रोक लिया, जिसे मांडल पुलिस ने डिटेन कर लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा। उधर, दूसरी और यह दुर्घटना हाइवे पर लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई। 

Similar News