गड़बड़: टोल प्लाजा पर STF का छापा, 120 करोड़ गबन के आरोप में तीन हिरासत में

Update: 2025-01-23 03:05 GMT

धोखाधड़ी और गबन के मामले में लखनऊ की एसटीएफ टीम ने बुधवार की रात नेशनल हाईवे के अतरैला टोल प्लाजा पर छापा मारा। टोल वसूली की जिम्मेदारी वेलटेक कंपनी के पास है। टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। लगभग 120 करोड़ से अधिक के गबन की शिकायत मिलने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

आरोपितों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित साफ्टवेयर के माध्यम से वास्तविक संग्रह छिपाकर धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपित जौनपुर, प्रयागराज, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। शिकायत के आधार पर एसटीएफ निरीक्षक दीपक सिंह के नेतृत्व में टीम ने देर रात अतरैला टोल प्लाजा पर छापेमारी की।

जांच में सामने आया कि टोल प्लाजा पर साफ्टवेयर के जरिये टोल कलेक्शन की वास्तविक राशि छिपाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों में जौनपुर निवासी आलोक कुमार सिंह, प्रयागराज के मेजा रानीपुर निवासी राजू मिश्र और मध्यप्रदेश के सीधी मझौली कचवर निवासी मनीष मिश्र हैं।

Tags:    

Similar News