उदयपुर में मासूम की कुकृत्य के बाद हत्या के आरोपित ने की थी होटल संचालक से लूट, मारा था चाकू , पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साथी फरार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-24 09:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । अजमेर रोड पर जौधड़ास चौराहे के नजदीक एक होटल संचालक से आंखों में मिर्च झौंककर लूट के बाद चाकू मारने के मामले का सदर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में भीलवाड़ा खुली जेल के बंदी को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपित का एक साथी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि उदयपुर में एक मासूम बच्चे की कुकृत्य के बाद हत्या के मामले में यह आरोपित खुली जेल में सजा काट रहा था।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मालोला चौराहा निवासी मांगीलाल गुर्जर की जौधड़ास चौराहा क्षेत्र में चाय की होटल हैं। गुर्जर 20 जनवरी की रात होटल पर थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश होटल पर आये। गुटखा खरीदा और गुटखे की राशि भी गुर्जर को दे दी। इसके बाद बदमाशों ने मांगीलाल के गले में पहने मांदलिया पर झपट्टा मारा। साथ ही गुर्जर पर चाकू से हमला किया। मांगीलाल ने चाकू पकड़ लिया, जिससे उसकी अंगुलियां जख्मी हो गई। इसी दौरान मांगीलाल का पड़ौसी वहां आया तो उसे भी बदमाशों ने चाकू दिखाया। इसके बाद लोगों ने भागते बदमाशों का पीछा किया। वारदात करने वाले बदमाश बाइक सहित जिला कारागार में घुस गये थे। इसके बाद पुलिस ने जेल परिसर की तलाशी भी ली। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। इस मामले की जांच एएसआई रामप्रसाद मीणा को सौंपी गई। एएसआई मीणा के साथ आरपीएस प्रशिक्षु शिवा ने वारदातस्थल से जेल तक के दर्जनों सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने जिला जेल परिसर स्थित खुली जेल में रह रहे शहीद भगतसिंह कोलोनी, कच्ची बस्ती, अंबामाता उदयपुर निवासी हरीश 25 पुत्र खुबीलाल नायक को खुली जेल से पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवा ली है। उससे रिकवरी के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।

साथी सतीश के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि खुली जेल के बंदी हरीश नायक ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वारदात के समय उसके साथ उसका एक और साथी सतीश नायक भी था, जो उदयपुर का ही रहने वाला है और अभी यहां एक बिजली ठेकेदार के पास मजदूरी करता है। पुलिस को अब सतीश की तलाश है।

दस साल पहले कुकृत्य के बाद की थी मासूम की हत्या

सदर थाना पुलिस का कहना है कि लूट के मामले में गिरफ्तार हुये आरोपित हरीश नायक पर आरोप है कि उसने दस साल पहले एक मासूम बच्चे की कुकृत्य के बाद हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे अदालत ने सजा व जुर्माने से दंडित किया था। वह, जेल में रहकर सजा काट रहा था।

अच्छे आचरण के चलते भेजा गया था खुली जेल

सजा काटने के दौरान अच्छे आचरण के चलते हरीश को जेल से खुली जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। आरोपित की अगले महीने सजा पूरी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही आरोपित ने नये अपराध को साथी के साथ मिलकर अंजाम दे दिया। इस मामले में उसे पुलिस ने हवालात दिखाई है।

 

Similar News