धूलंडी पर्व पर रेलवे आरक्षण कार्यालय एक पारी में ही होंगे संचालित
By : prem kumar
Update: 2025-03-13 17:22 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शुक्रवार को धूलंडी पर्व के चलते अजमेर मंडल के भीलवाड़ा सहित समस्त पी.आर.एस अग्रिम आरक्षण कार्य हेतु एक ही पारी में 08.00-14.00 बजे तक संचालित रहेंगे। आरक्षण चार्ट व करंट बुकिंग कार्य सामान्य कार्य दिवस कि तरह यथावत रहेंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर अशोक चौहान ने दी।