बगीचे से घास लेने गई महिला की दरांती से गला काटकर हत्या

By :  prem kumar
Update: 2025-03-14 13:04 GMT

 सवाई माधोपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां अमरूद के बगीचे से घास लेने गई महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। मामला जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला गांव का है। 

इसके बाद परिजन बीच रास्ते से ही महिला के शव को लेकर जटवाड़ा गांव पहुंचे। इसके बाद मौके पर पहुंची सूरवाल थाना पुलिस ने काफी समझाइश के बाद महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि महिला विधवा थी और उसने गहने भी पहने थे, लेकिन हत्या के दौरान महिला गहने पहने थी। ऐसे में लूट के इरादे से हत्या नहीं हुई है। महिला के 3 लड़के व 3 लड़कियां है। हत्या के बाद से अज्ञात लोग फरार हैं। इस संबंध में महिला के बच्चों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Similar News