बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग लगी, यात्रियों में हड़कंप

Update: 2025-04-06 19:05 GMT
बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग लगी, यात्रियों में हड़कंप
  • whatsapp icon

उज्जैन। बीकानेर से बिलासपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आज बड़ा हादसा टल  गया, रविवार शाम को तराना के समीप जंगल में पावर कार कोच (जनरेटर कोच) में आग लग गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पावर कार को ट्रेन से अलग कर तराना पहुंचाया। यहां आग पर काबू पाया गया।

उसके बाद उसी इंजन को फिर से जंगल भेज ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। दुर्घटना में कोई रेलकर्मी और यात्री हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News