तस्करी के मामले में फरार दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल। मादक पदार्थ तस्करी के गुलाबपुरा थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रायला थाना पुलिस ने बताया कि 14 मई को गुलाबपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर मोतीलाल ने नेशनल हाईवे 48 पर लावारिस हालत में छोड़े गए वाहन को चेक किया तो 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। गुलाबपुरा पुलिस ने इस मामले की अग्रिम जांच रायला थाना प्रभारी को दी। इसके बाद रायला थाना पुलिस ने वाहन मालिक बिसलपुर जोधपुर निवासी दिनेश पुत्र जीवन राम गहलोत को 28 जून को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया था। इस मामले में फरार चल रहे बीसलपुर डांगियावास निवासी विष्णु 26 पुत्र धर्मा व मनोज 21 पुत्र राम सिंह बिश्नोई को रायला पुलिस जोधपुर से गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस आरोपितों से पूछताछ और अनुसंधान कर रही है।