भीलवाड़ा में बरसे बदरा, जैतपुरा बांध के दो गेट खुले, लडक़ी बांध में पानी की आवक शुरु

By :  prem kumar
Update: 2025-07-14 14:51 GMT
भीलवाड़ा में बरसे बदरा, जैतपुरा बांध के दो गेट खुले, लडक़ी बांध में पानी की आवक शुरु
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर में अल सुबह के बाद शाम को बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। आमजन को गरमी से राहत मिली है। वहीं जिले के साथ ही आस-पास के जिलों में अच्छी बारिश के चलते मांडलगढ़ क्षेत्र का जेतपुरा बांध लबालब होने से दो गेटे खोल दिये गये। वहीं रायपुर क्षेत्र के लडक़ी बांध में पानी की आवक शुुरू हो गई। इस बीच, मौसम विभाग ने सोमवार को आगामी चौबीस घंटे में भीलवाड़ा में अत्यधिक भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। आपदा प्रबंधन विभागने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है।

शहर में सोमवर तडक़े अच्छी बारिश हुई। इसके बाद दिनभर बादल छाये रहे। शाम 7.10 बजे एक बार फिर बादलों ने आसमान में डेरा डाला और कुछ देर अच्छी बारिश हुई। सडक़ों पर पानी बहने लगा। इसके अलावा जिले में आसींद, गुलाबपुरा, रायला, जहाजपुर, बिजौलियां आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई। पड़ौसी जिलों में तेजा बारिश के चलते जिले के बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई। मांडलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र का जैतपुरा बांध दोपहर में लबालब हो गया। इसके चलते बांध के दो गेट खोल दिये गये। इस बांध से निकलने वाला पानी बनास में मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि काछोला क्षेत्र के चौहली, चैनपुरा आदि रास्ते बंद हो सकते हैं।

उधर, रायपुर पुलिस का कहना है कि राजसमंद जिले में तेज बारिश के चलते कोठारी नदी चल रही है और इसका पानी लडक़ी बांध में आने लगा है। नदी में पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। बांध में पानी की आवक से क्षेत्रीय किसानों व ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं।  

Similar News