खाने के बाद भुगतान से किया इनकार, होटल पर मचाया उत्पात, तीन चोटिल, मोबाइल और बाइक तोड़ी
भीलवाड़ा । जिले के बागोर थाना क्षेत्र में चांखेड क्षेत्र के एक होटल पर तीन लोगों ने खाने के बाद भुगतान करने से इनकार करते हुये उत्पात मचाकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की। इस घटना में तीन जनों को चोटें आई। होटल संचालक ने इस संबंध में बागौर थाने में रिपोर्ट देने की बात कही है, जबकि पुलिस का कहना है कि अब तक कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।
होटल संचालक ओम सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि 12 जनवरी को प्रकाश, किरण और किशन नामक युवक पहले होटल में आए और खाने के बाद भुगतान करने से इनकार करते हुए गाली-गलौच और मारपीट की धमकी दी। 13 जनवरी की शाम आरोपियों ने अपने साथियों के साथ पूर्व नियोजित साजिश के तहत होटल पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर परिवादी के बेटे दशरथ सिंह, बंटी सिंह और सत्तू सिंह को गंभीर चोटें पहुंचाईं। इसी दौरान आरोपियों ने सत्तू सिंह का मोबाइल तोड़ा और मोटरसाइकिल में भी तोडफ़ोड़ की।
होटल संचालक ने बताया कि आरोपी लगातार परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
उधर, बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक गणपतसिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना अभय कमांड सेंटर से मिली थी। डायल 112 मौके पर गई। होटल संचालक ओमसिंह को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।