दिनदहाड़े सूने मकान में की थी चोरी, पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

Update: 2026-01-16 15:28 GMT

 भीलवाड़ा BHN.शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में सूने मकानों को निशाना बनाकर ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करने वाली शातिर गैंग का खुलासा हो गया है। लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे दो ऐसे बदमाश चढ़े हैं, जो योजनाबद्ध तरीके से दिन में घर खाली होने की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जो कोतवाली सर्कल से चोरी की होना सामने आया है।

पूरा मामला 31 दिसंबर 2025 का है। शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के जालमपुरा गांव में गोपाललाल जाट का परिवार दिन के समय घर से बाहर था। गोपाललाल खेत पर गए हुए थे और उनकी पत्नी नोहरे में काम कर रही थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मकान के कमरे का ताला तोड़ा, अलमारी का लॉक तोडक़र अंदर रखा कीमती सामान समेट लिया और फरार हो गए।

चोरों ने घर से करीब चार तोला सोने का नेकलेस, एक तोला सोने की रकड़ी, डेढ़ तोला वजनी रामनवमी के चार मादलिये मोतियों सहित, एक तोला सोने की झूमरिया, डेढ़ तोला सोने का झेला, 2.5 ग्राम सोने का मादलिया, चांदी के पायजेब की एक जोड़ी, फैंसी चांदी के पायजेब की तीन जोडिय़ां और करीब 45 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। महिला जब घर लौटी तो ताले टूटे और अलमारी खुली देख उसके होश उड़ गए। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

जांच के दौरान सामने आया कि यह वारदात किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सुनियोजित गिरोह की करतूत थी। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर दो आरोपितों को दबोचा गया। पकड़े गये आरोपित अभिषेक 22 पुत्र बाबूलाल शर्मा व कैलाश पुत्र कन्हैयालाल शर्मा बताये गये हैं। दोनों आरोपित ब्यावर जिले के बिजय नगर थाना क्षेत्र के जालिया द्वितीय गांव के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने जालमपुरा गांव में दिनदहाड़े चोरी करना स्वीकार किया।

जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपित पहले भी अन्य मामलों में लिप्त रह चुके हैं। इससे साफ है कि ये आदतन अपराधी हैं और लंबे समय से क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देकर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे थे।

Similar News

दो मासूमों की नृशंस हत्या का खौफनाक खुलासा-: आरोपित मां संजू गिरफ्तार, बोली-कैंसर के डर ने उसे बना दिया कातिल

रामनारायण हत्याकांड -: आखिरी आरोपित भंवर लाल गिरफ्तार