रामनारायण हत्याकांड -: आखिरी आरोपित भंवर लाल गिरफ्तार

Update: 2026-01-16 07:59 GMT

 भीलवाड़ा BHN. जिले के रायला थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी भंवरलाल जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा का कहना है कि मामले में यह अंतिम आरोपित था। चार आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।

क्या है पूरा मामला

01 जनवरी 2026 को लांबिया कला निवासी किशन जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे उनके पिता रामनारायण जाट (42) खाना खाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। महाकाल फैक्ट्री के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत ब्लैक-ग्रे रंग की वरना कार से पीछे से टक्कर मारी। आरोपित यहीं नहीं रुके,कार को पीछे लेकर दोबारा कुचलने की कोशिश की, मृतक को घसीटते हुए लाइट पोल से टकराया, मौके पर कार छोडक़र फरार हो गए।इस निर्मम हमले में रामनारायण जाट की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस वारदात में कमलेश सहित चार आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामला जमीन विवाद का होने का पता चला। आरोपित भंवरलाल जाट और मृतक परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते सत्यनारायण जाट ने अपने दोस्तों कमलेश धाकड और मिठुलाल जाट के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इस मामले में फरार चल रहे लांबियाकलांल निवासी भंवरलाल 37 पुत्र मांगू जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित भंवर लाल इस मामले में अंतिम आरोपित था।  

Similar News

दो मासूमों की नृशंस हत्या का खौफनाक खुलासा-: आरोपित मां संजू गिरफ्तार, बोली-कैंसर के डर ने उसे बना दिया कातिल

प्रशासन की बेरुखी: 4 दिनों से कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे मासूम: 7 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 2 बेहोश

​भीलवाड़ा: कच्ची बस्ती हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित