​ईरान पर ट्रंप की चेतावनी का असर: एक साथ होने वाली 800 फांसी की सजाओं पर लगी रोक

Update: 2026-01-16 02:41 GMT


​तेहरान |

​ईरान में सत्ताविरोधी प्रदर्शनों को कुचलने के लिए जारी दमन चक्र के बीच एक राहत भरी खबर आई है। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी के बाद ईरान के खामेनेई शासन ने कल होने वाली 800 फांसी की सजाओं के अमल पर फिलहाल रोक लगा दी है।

​ट्रंप प्रशासन का सख्त संदेश

​व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम ने ईरानी शासन को दोटूक शब्दों में संदेश भेजा था कि— "यदि प्रदर्शनकारियों की हत्याओं का सिलसिला जारी रहा, तो ईरान को इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।"

​ईरान में दमन की पराकाष्ठा

​ईरान में पिछले लंबे समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए ईरानी सुरक्षा बलों ने हजारों लोगों को गिरफ्तार किया है और सैकड़ों लोगों को फांसी देने की तैयारी कर ली थी। ट्रंप प्रशासन ने दावा किया है कि उनकी टीम की सक्रियता और कूटनीतिक दबाव के कारण ही आज यह जानकारी मिली है कि कल होने वाले सामूहिक मृत्युदंड को टाल दिया गया है।

​दुनिया भर की निगाहें

​ईरान में प्रदर्शनकारियों को दी जाने वाली इन सजाओं को लेकर दुनिया भर के मानवाधिकार संगठन विरोध कर रहे थे। अब ट्रंप प्रशासन के इस दावे के बाद अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक नया मोड़ आता दिख रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिका का यह सख्त रुख ईरान की कट्टरपंथी सरकार को भविष्य में कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर सकता है।

​भीलवाड़ा हलचल: अंतरराष्ट्रीय राजनीति और दुनिया भर की ताजा हलचल के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Similar News

प्रशासन की बेरुखी: 4 दिनों से कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे मासूम: 7 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 2 बेहोश

​भीलवाड़ा: कच्ची बस्ती हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित