भीलवाड़ा की महिला से अजमेरमे होटल में रेप और ब्लैकमेलिंग, आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार

Update: 2026-01-15 14:18 GMT


अजमेर/भीलवाड़ा (हलचल)। अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भीलवाड़ा की एक महिला के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और पिछले 2 साल से अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले में एक होटल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

मुख्य घटनाक्रम:

भीलवाड़ा में दर्ज हुई थी जीरो एफआईआर: पीड़िता ने भीलवाड़ा में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसे अजमेर ट्रांसफर किया गया। क्लॉक टावर थाना प्रभारी भीखाराम काला ने आरोपी आता मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।

नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया शिकार: 2 साल पहले जियारत के लिए अजमेर गई महिला को होटल कर्मचारी ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए।

5 लाख की डिमांड और वीडियो वायरल: आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये मांग रहा था। पैसे न देने पर आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अपराध और पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

Similar News

दो मासूमों की नृशंस हत्या का खौफनाक खुलासा-: आरोपित मां संजू गिरफ्तार, बोली-कैंसर के डर ने उसे बना दिया कातिल

रामनारायण हत्याकांड -: आखिरी आरोपित भंवर लाल गिरफ्तार

प्रशासन की बेरुखी: 4 दिनों से कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे मासूम: 7 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 2 बेहोश

​भीलवाड़ा: कच्ची बस्ती हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित