सिपाही ने किया बेटी और पत्नी पर तवे से हमला, बच्ची की मौत

Update: 2026-01-16 10:59 GMT

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां डायल 112 के वाहन में तैनात सिपाही ने पत्नी और बेटी पर रोटी बनाने वाले तवे से हमला कर दिया। सिपाही इससे पहले दोनों को मेला दिखाने लेकर गया था।

सिपाही ने किया बेटी और पत्नी पर तवे से हमला

हमले का कारण सिपाही की बेटी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी अस्पताल में गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर है। घटना के बाद आरोपी ने घर के दरवाजे पर ताला लगाया और फरार हो गया। उसके 2 मोबाइल फोन यमुना नदी के पुल के पास मिले।

 सिपाही को था पत्नी के चरित्र पर शक, किया हमला

पुलिस को शक है कि सिपाही ने नदी में कूदकर जान दे दी। पत्नी के मायके वालों ने बताया कि सिपाही उनकी बेटी के चरित्र पर शक करता था। वहीं, सिपाही के ससुर सेवानिवृत्त दारोगा ने दामाद समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को लेकर SP पलाश बंसल ने बताया कि आरोपी सिपाही की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, फर्रुखाबाद के रानीगढ़ निवासी सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी अरविंद यादव का बेटा गौरव 2016 में कानपुर में PAC में सिपाही के पद पर तैनात हुआ था। साल 2023 में वह मरका थाने की डायल 112 में चालक के पद पर तैनात हुआ था। सिपाही थाने से करीब 1 किलोमीटर दूर किराये के मकान में 25 साल की पत्नी शिवानी और बेटी परी के साथ रहता था।

Similar News

दो मासूमों की नृशंस हत्या का खौफनाक खुलासा-: आरोपित मां संजू गिरफ्तार, बोली-कैंसर के डर ने उसे बना दिया कातिल

रामनारायण हत्याकांड -: आखिरी आरोपित भंवर लाल गिरफ्तार