​हनी ट्रैप के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन: 10 महिलाओं की सूची जारी, दलालों की अब खैर नहीं!, पुराने मामलों की फिर होने लगी चर्चा

Update: 2026-01-16 10:53 GMT


भीलवाड़ा । जिले में रसूखदार और सीधे-साधे लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपये वसूलने वाले 'हनी ट्रैप' गिरोहों पर भीलवाड़ा पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए जिले की 10 ऐसी महिलाओं की सूची सार्वजनिक की है, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन के मामले दर्ज हैं। जबकि समझौता के आधार पर शहर में करोड़ों रुपए का खेला होने की भी चर्चा हे ।

​पुलिस की रडार पर 'हसीनाएं' और उनके मददगार

​एसपी ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहाँ ये महिलाएं पहले लोगों से दोस्ती करती हैं, फिर उन्हें एकांत में बुलाकर अश्लील वीडियो बना लेती हैं या दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भारी रकम की मांग करती हैं। पुलिस ने न केवल महिलाओं, बल्कि उनके उन पुरुष सहयोगियों को भी चिन्हित किया है जो 'बिचौलिए' बनकर समझौते के नाम पर पैसे की वसूली करते हैं।

​पीड़ितों से अपील: डरें नहीं, पुलिस साथ है

​पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि:

​यदि कोई आपको इस तरह ब्लैकमेल कर रहा है, तो बिना डरे पुलिस से संपर्क करें।

​पीड़ित की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

​सोशल मीडिया पर अनजान युवतियों से दोस्ती करते समय सावधानी बरतें।

​होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

​पुलिस अब इन चिन्हित महिलाओं और उनके गिरोह की संपत्ति की जांच भी कर सकती है। इसके अलावा, उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जो पर्दे के पीछे रहकर इन गिरोहों को संरक्षण देते हैं। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि ब्लैकमेलिंग का यह काला कारोबार अब भीलवाड़ा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पुलिस की इस सख्त कार्रवाई और संदिग्ध महिलाओं की सूची जारी होने से हनी ट्रैप गिरोहों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने पुलिस के इस कदम की सराहना की है।

जबकि शहर में कुछ मामलों मे करोड़ो रुपए का खेला हुआ हे जो किसी से छुपा हुआ भी नहीं हे उन मामलों की भी जांच हो तो कही ..!



भीलवाड़ा हलचल: शहर की हर छोटी-बड़ी और जमीनी हकीकत से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ।

Similar News

दो मासूमों की नृशंस हत्या का खौफनाक खुलासा-: आरोपित मां संजू गिरफ्तार, बोली-कैंसर के डर ने उसे बना दिया कातिल

रामनारायण हत्याकांड -: आखिरी आरोपित भंवर लाल गिरफ्तार

प्रशासन की बेरुखी: 4 दिनों से कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे मासूम: 7 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, 2 बेहोश