चलती ट्रेन 2 हिस्सों में बंटी: आधी छूट गई पीछे किसान एक्सप्रेस… 1 किमी बाद पता चला, रिवर्स लाकर पीछे छूटी बोगियों को जोड़ा गया

Update: 2024-08-25 03:56 GMT

बिजनौर । उत्तर प्रदेश में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा टल गया। फिरोजाबाद से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस  बिजनौर में स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ 8 बोगियां आगे चली गईं, जबकि 13 डिब्बे पीछे छूट गए।

एक किलोमीटर आगे जाने के बाद गार्ड की सूचना पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकी। फिर रिवर्स लाकर पीछे छूटी बोगियों को जोड़ा गया। इस दौरान करीब 3 घंटे यातायात बाधित रहा।घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अन्य यात्री ट्रेनों को घंटों तक नजदीकी रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा है।



कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, कई ट्रेनें प्रभावित

रेल अधिकारियों के मुताबिक, कपलिंग टूटने से यह हादसा हुआ है।

इंजन 8 डिब्बों को लेकर आगे चला गया, शेष 13 डिब्बे पीछे छूट गए।

यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन में पुलिस भर्ती परीक्षा वाले युवा भी थे।

पंजाब एक्सप्रेस के साथ ही जननायक एक्सप्रेस को घंटों रोकना पड़ा।

जननायक एक्सप्रेस करीब 2 घंटे रामपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

जांच में पता चला है कि कोच एस-3 व एस-4 के ज्वाइंट (कपलिंग) में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन का पिछला हिस्सा अलग हो गया था। स्योहारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रेन में सवार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से मेरठ भेजा।

Similar News