नाकाबंदी में पकड़ी कार, मिला 10 किलो गांजा, 4 युवक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-01 14:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 9 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में तीन रायपुर व एक बागौर इलाके के रहने वाले हैं।

मांडल पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी संजयकुमार गुर्जर पुलिस जाब्ते के साथ भगवानपुरा चौराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान करेड़ा की ओर से आई एक स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने रोका । उसमें चार लोग सवार थे। पूछताछ में इन लोगों नेखुद को रायपुर थाने के सुरास गांव का निवासी सांवरलाल 23 पुत्र माधवलाल लुहार, पप्पू 26 पुत्र लेहरुलाल कुमावत, काटिया का खेड़ा निवासी विष्णु कुमार 25 पुत्र रामेश्वर लाल कुमावत और बागौर थाने के लसाडिया निवासी नरेंद्र सिंह 30 पुत्र महेंद्र सिंह चुंडावत बताया। पुलिस को कार में 9 किलो 900 ग्राम गांजा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले में अग्रिम जांच पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह को सौंपी गई है। 

Similar News