होटल के पीछे जंगल में दांव लगाते 11 लोग गिरफ्तार, 70 हजार रुपये व 11 मोबाइल जब्त, ओसीआर के एएसआई की सूचना पर हुई कार्रवाई
भीलवाड़ा बीएचएन। बीगोद पुलिस और डीएसटी ने बीगोद में भीलवाड़ा रोड़ पर एक होटल के पीछे जंगल से 11 लोगों को दांव लगाते हुये गिरफ्तार कर 70 हजार 835 रुपये की नकदी व 11 मोबाइल जब्त किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज ऑफिस कंट्रोल रूम (ओसीआर) के एएसआई दिलीप कुमार को सूचना मिली कि बीगोद में भीलवाड़ा रोड पर एक होटल के पीछे जंगल में कुछ लोग जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर डीएसटी व बीगोद थाने की टीम ने सूचना के मुताबिक उक्त स्थान पर दबिश दी, जहां 11 लोग ताश पत्तों पर दांव लगाकर जुआ-सट्टा खेलते मिले। पुलिस ने सभी 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 70 हजार 635 रुपये की नकदी व 11 मोबाइल जब्त किये हैं।
ये पकड़े गये आरोपित
मोहम्मद सिराज 42 पुत्र गुलाम रसूल शहरी लोहार निवासी शहरी मौहल्ला बीगोद, घनश्याम 53 पुत्र लादूलाल निहाती, पंचवटी हरणी महादेव रोड, शहजाद खान 48 पुत्र सराजुदीन पठान भवानी नगर, मोहम्मद शाहरुख 24 पुत्र मोहम्मद फरीद शाह नई आबादी बिगोद , अब्दुल बदूद 40 पुत्र अब्दुल समद जयपुरिया लुहार पहचानपुरा मोहल्ला बिगोद,जाकीर 45 पुत्र मोहम्मद हुसेन शहरी लुहार शहरी मोहल्ला बिगोद, मोहम्मद युनुस 45 पुत्र अब्दुल मजीद बिसायती नई आबादी बिगोद, मोहम्मद जाकीर 35 पुत्र सुब्हान मेवाती निवासी चमन चौराया बिगोद, इमरान अली 39 पुत्र फारुक अहमद अंसारी गुलनगरी , मोहम्मद बिलाल 48 पुत्र मोहम्मद ईसुफ शहरी लुहार शहरी मोहल्ला बिगोद व साजिद 48 पुत्र गुलाम मोहम्मद शहरी लुहार निवासी शहरी मोहल्ला बिगोद