रीको में बिना वजह घूमते 13 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2025-07-22 07:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रात में बिना वजह स्वरुपगंज रीको एरिया में घूमते मिले 13 लोगों को हमीरगढ़ पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक ने आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी आदेश की पालना में बीती रात हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्वरुपगंज रीको में बिना वजह घूमते और हुडदंग करते 13 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों में बीलियाकलां निवासी राजू 32 पुत्र शंभुलाल सैन, विक्रम सिंह पुत्र राजू सिंह दरोगा रामद्वारा हमीरगढ़, कालू सालवी पुत्र नारायणलाल सालवी बलाई मोहल्ला हमीरगढ़, भरत बलाई पुत्र प्यारेलाल बलाई भाण्डा की गली हमीरगढ, गोपाल पुत्र लक्ष्मण बलाई जवासिया, दिनेश पुत्र नन्दलाल सालवी भाण्डा की गली हमीरगढ , राहुल सालवी पुत्र लादुलाल सालवी बलाई मोहल्ला हमीरगढ़, माधव अहीर पुत्र मोहन अहीर औज्याडा, पवन अहीर पुत्र ताराचन्द अहीर औज्याडा, लोकेश पुत्र कैलाश अहीर औज्याडा, अंकित पुत्र राजकुमार खटीक खटीक मोहल्ला माताजी रोड हमीरगढ , रतन प्रजापत पुत्र नन्दलाल प्रजापत खटीक मोहल्ला माताजी रोड हमीरगढ़ व पकरिया, सहडोल, एमपी निवासी संजीव कुमार पुत्र घुटटर राम शामिल हैं।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ एएसआई नरपत सिंह, दीवान भूपेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह, पवन, ओमपाल, विकास कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, करण सिंह, राहुल शर्मा, बलवीर सिंह, रामदेव, श्रवण कुमार चालक, मनोहरलाल, राहुल व शांतिलाल शामिल थे।  

Similar News