कॉलेज से मोबाइल चुराने वाला जाहिद गिरफ्तार 15 मोबाइल जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-07-05 14:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कॉलेजों से मोबाइल चुरा रहा था। पुलिस ने एक नाबालिग से भी अनुसंधान किया है। दोनों से 15 मोबाइल जब्त किये गये।

कार्यवाहक कोतवाल ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि 25 जून को गल्र्स कॉलेज परिसर में खड़े स्कूटर की डिक्की से मोबाइल चोरी हो गये थे। इसे लेकर छात्रा नाजिया पठान ने 28 जून को कोतवाली में केस दर्ज करवाया। इस मामले की जांच एएसआई कैलाशचंद्र मीणा के जिम्मे की गई। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में मोर मंगरी, घटियावली रोड चित्तौडग़ढ़ के जाहिद खान पुत्र साजिद खान पठान को गिरफ्तार कर एक नाबालिग से अनुसंधान किया। पुलिस का कहना है कि जाहिद से चोरी के 10 और नाबालिग से 5 मोबाइल रिकवर किये गये हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपित ने ये मोबाइल भीलवाड़ा के गल्र्स ऑर बॉयज कॉलेज परिसर से चोरी किये गये थे। हालांकि इनमें से तीन मोबाइल चोरी की रिपोर्ट ही थाने में दर्ज है। पुलिस अब ईएमआई नंबर के आधार पर छानबीन कर यह पता लगायेगी कि ये मोबाइल किसके हैं। 

Similar News