पेट्रोल पंप पर उत्पात मचाने व डकैती के प्रयास के तीन आरोपित 18 घंटे में गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-11-12 14:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । मांडल पुलिया के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर बीती देर रात उत्पात मचाते हुये शीशे तोड़ ने और सेल्समैन से मारपीट कर डकैती का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को वारदात के 18 घंटे बाद ही मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि कायमखानी मोहल्ला, गुलाबबाड़ी नाका श्रीनगर, अजमेर हाजी रेहान गनी खान पुत्र हाजीउस्मान गनी खान ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि आरजिया चौराये पर उनके पेट्रॉल पम्प पर बीती रात साढ़े ग्यारह से पौने बाहर बजे के बीच गुकेश गुर्जर, राहुल गुर्जर, पप्सा गुर्जर, मदन गुर्जर व अन्य 08-10 अन्य लोग लूटपाट व डकैती की नियत से बाइक पर आये। इनमें से एक ने केबिन में सो रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के लिये कांच की केबिन को तोडऩे का प्रयास किया । केबिन का कांच नही टूटने पर लाठी-डण्डो से केबिन को तोडने लगे। कर्मचारी सागर खटीक व विशाल काबरा केबिन से बाहर आये तो सागर खटीक के साथ जातिगत गाली-गलौच कर दोनों के साथ मारपीट करने लगे।इन बदमाशों ने कहा कि ऑफिस में रखा कैश हमें दे दो वरना तुमको जान से मार देगें। जिस पर विशाल शर्मा वहां से भाग गया । बदमाशों को लगा कि विशाल कैश लेकर भागा है तो वे, विशाल के पीछे लग गये। सागर खटीक ऑफिस को लॉक कर भाग गया। बदमाशों को कैश नहीं मिलने पर लोहे के सरियों डण्डों से केबिन में व पेट्रोल भरने की मशीन में तोडफोड करके भाग गये। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। डीएसपी मांडल ने मामले की जांच करते हुये तीन आरोपितों रवि गुर्जर 19 पुत्र जयकुमार गुर्जर निवासी आरजिया, दिनेश 21 पुत्र मिठूलाल गुर्जर जीपिया खेडी व मदनलाल 21 पुत्र रामपाल गुर्जर निवासी जीपिया खेडी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय गुर्जर, एएसआई महिपाल सिंह, कांस्टेबल सांवर सिंह, घेवरराम, मनीष कुमार, हंसराज , दिनेश व रमेश शामिल थे। 

Similar News