आजादी का महोत्सव: कलेक्टर-एसपी समेत 2 हजार से अधिक लोगों ने शहर की सड़को पर लहराया तिरंगा

Update: 2024-08-13 14:05 GMT

भीलवाड़ा...हरघरतिरंगा

Delete Edit

भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं जाने तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को जिला प्रशासन तथा नगर परिषद के तत्वावधान में नगर परिषद से तिरंगा
Full View
रैली निकाली गई। इस दौरान नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित जिले के पार्षद, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी तथा मौजूद रहे। तिरंगा रैली में लगभग 2 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।महिला शक्ति ने भी लोगों को जागरूक किया। रैली के शुभारंभ के अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत तिरंगा शपथ, तिरंगा वाहन रैली, तिरंगा मार्च सहित विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 5 लाख राष्ट्रीय ध्वज का वितरण हर घर तिरंगा फहराने के लिए किया जायेगा। सभापति राकेश पाठक सहित जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सभी से हर घर तिरंगा फहराने का आव्हान किया। आजादी का महोत्सव तिरंगा रैली राजेंद्र मार्ग से अंबेडकर सर्किल ,गोल प्याऊ चौराहा , सूचना केंद्र भोपाल क्लब होते हुए निकाली गई। सभी अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति से सराबोर नजर आए देशभक्ति धुनों पर लोग तिरंगे के प्रति अपना सम्मान दिखाते नजर आए।

Tags:    

Similar News