बाइक चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार, वारदात में काम ली बाइक सहित 6 वाहन बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। बाइक चोर गिरोह का मंगरोप पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही से चोरी में प्रयुक्त बाइक सहित 6 बाइक जब्त की है।
डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि 15 जून को भैंरू गुर्जर ने मंगरोप थाने में रिपोर्ट दी कि 13 जून को वह अपनी बाइक लेकर पाटनिया गया था। जहां रात्रि जागरण चल रहा था। रात 11 बजे घर जाने लगा तो उसे ननिहाल के बाहर खड़ी बाइक नहीं मिली। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जिले में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश के जिला पुलिस को निर्देश दिये। इसी के तहत मंगरोप थाना प्रभारी डॉ. विवेक हरसाना के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये। घटनास्थल से बीटीएस उठाये गये। संदिग्धों से पुछताछ की । इस दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने गेंदलिया, बड़लियास निवासी दुर्गेश उर्फ दुर्गा लाल 20 पुत्र रामचन्द्र रैगर और कालु लाल 18 पुत्र चुन्नीलाल कुम्हार को गिरफ्तार कर 6 बाइक बरामद की। इनमें से एक बाइक का उपयोग वारदात के दौरान आरोपितों ने किया था। इस पुलिस टीम में एएसआई जोगेंद्र सिंह, दीवान विकास कुमार (विशेष योगदान), कांस्टेबल दिनेश कुमार, राकेश, नरेश व दिनेश शामिल थे।