विशेष सशस्त्र पुलिस कैंप में खाना खाने के बाद 200 प्रशिक्षु बीमार
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-18 18:39 GMT
सुपौल जिले के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं एवं 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए 200 से अधिक जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। जिसके बाद सभी प्रशिक्षु जवानों को वीरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। रविवार की रात 10:00 बजे तक बीमार प्रशिक्षुओं की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। समाचार प्रेषण के समय तक अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर जवानों का आने का सिलसिला जारी है। वही अनुमंडलीय अस्पताल में अचानक इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों में भी अफरातफरी का माहौल है।