सीमेंट की ओट में ले जाया जा रहा 22 क्विंटल डोडा-चूरा जब्त, तस्कर भागे, डीएसटी के साथ पुलिस ने की कार्रवाई

Update: 2024-05-17 14:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने आसींद पुलिस के साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक ट्रक से 22 क्विंटल से ज्यादा डोडा-चूरा बरामद किया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। यह डोडा-चूरा सीमेंट की ओट में तस्करी कर चित्तौडग़ढ़ से जौधपुर ले जाया जा रहा था।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएसटी प्रभारी उगमराम व आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी की।  इस दौरान एक ट्रक को रोका। चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सीमेंट के कट्टों की ओट में छिपाकर रखा 22 क्विंटल से ज्यादा डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने ट्रक सहित जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी व आसींद थाना प्रभारी के साथ डीएसटी से राजाराम, करण सिंह, प्रताप विश्नौई और आसींद थाना पुलिस का जाब्ता था।  

Similar News