ट्रांसपोर्ट पर कार्यवाही: इनकम टैक्स छापे में 22 किलो सोना और करोड़ों की नकदी मिली !

Update: 2024-11-30 02:21 GMT

भीलवाड़ा/उदयपुर। आयकर विभाग की ओर से राजस्थान के उदयपुर ,भीलवाड़ा सहित  कई जगह  छापेमारी की गई है, जहां करोड़ों की अघोषित संपत्ति बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार विभाग की यह कार्रवाई गोल्डन ट्रांसपोर्टबड़ीबाद एंड लॉजिस्टिक पर की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान 22 किलो सोना, 3 करोड़ रुपये नकद राशि पकड़ने की जानकारी सामने आ रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति के राजफाश की संभावना जताई जा रही है। विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है और कार्रवाई अभी जारी है।

Similar News