दिल्ली हाईवे पर ओवर टेक के प्रयास में ट्रेलर में घुसी रोडवेज, 3 की मौत 11 यात्री गंभीर घायल

Update: 2024-07-08 03:42 GMT

 जयपुर: जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के शाहपुरा में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में रोडवेज बस एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हुई है। तीनों मृतक एक ही परिवार से हैं जिनमें पति-पत्नी और पुत्र शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुरा डिप्टी एसपी उमेश निठारवाल और थाना प्रभारी रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद दिल्ली रोड पर जाम लग गया। पुलिस की ओर से घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। बाद में क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता खोला गया।


तीनों मृतक दिल्ली निवासी

शाहपुरा वृत्ताधिकारी उमेश निठारवाल ने बताया कि यह हादसा तड़के चार बजे हुआ। रोडवेज की बस दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान हादसा हो गया जिनमें पति-पत्नी और पुत्र की मौत हुई है। तीनों मृतक दिल्ली के वैशाली निवासी हैं। मृतकों में विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और बेटा प्रीतम अग्रवाल शामिल हैं। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए, जिन्हें शाहपुरा के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। 11 घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें शाहपुरा से जयपुर के लिए रेफर किया है। उन 11 घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अलवर तिराहे पर हुआ हादसा

जयपुर और दिल्ली के बीच रास्ते में शाहपुरा आता है। शाहपुरा कस्बे में अलवर तिराहे के पास जो पुलिया बनी हुई है, वहीं पर यह हादसा हुआ है। चूंकि हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। ऐसे में अधिकतर यात्री सो रहे थे। अचानक धमाके के साथ हादसा हुआ तो जगे, तब तक कई यात्री गंभीर चोटें लगने से लहूलुहान हो गए। सामान्य घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Similar News