इको कार से 364 किलो डोडा चूरा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Update: 2024-05-13 17:56 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। सदर थाना पुलिस ने एक कार से 364 किलो डोडा चुरा के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने रूपाहेली चौराहा से धुमडास- पौंड्रांस रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी को कर को रोक जिसमें दो लोग सवार थे। एक चालक में खुद को चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके के सोनियाणा गांव का निवासी संजय 33 पुत्र देवी किशन शर्मा जबकि उसके पास बेटे ने खुद को सारण निवासी भेरू 35 पुत्र गिरधारी गुर्जर बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 18 प्लास्टिक के कटटे जिनमें अफीम डोडा चूरा था, मिले। डोडा चूरा का वजन करवाए जाने पर 364 किलो 49 ग्राम पाया गया। पुलिस ने कर सहित डोडा चूरा जप्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर जांच हमीरगढ़ थाना प्रभारी को सौंप दी।


Similar News