साढ़े चार लाख रुपये लेकर रचाई शादी, लेकिन ससुराल नहीं आई दुल्हन , 4 के खिलाफ केस दर्ज

Update: 2024-05-14 14:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। साढे चार लाख रुपये लेकर शादी रचाई लेकिन शादी के बाद दुल्हन ससुराल ही नहीं आई। यह धोखा स्थानीय एक युवक के साथ हुआ। ऐसे में पीडि़त ने मंगलवार को सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।

सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कालुराम ने बताया कि अक्षय चौहान ने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज क्षेत्र के शिवपूजन केसरवानी, माया जैन, पूजा गुप्ता व पूजा के भाई मोनू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि अक्षय के विवाह को लेकर माया जैन के बताये अनुसार शिवपूजन से बातचित हुई। उसने पूजा गुप्ता से 16 अप्रैल 24 को प्रयागराज में अक्षय की शादी करवा दी। इस शादी के बदले अक्षय से साढ़े चार लाख रुपये लिये गये। लेकिन शादी के बाद दुल्हन पूजा को अक्षय के घर नहीं भेजा गया। आरोपितों ने उक्त साढ़े चार लाख रुपये भी हड़प लिये। पुलिस ने अक्षय की रिपोर्ट पर चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News