सिरोही जिले में बस नदी में गिरी 40 यात्री घायल, मची अफरा तफरी
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-03 11:29 GMT
सिरोही ।जिले के आबूरोड सेअंबाजी मार्ग स्थित सुरपगला मोड पर
रामदेवरा से अंबाजी जा रही थी ट्रैवल्स बस बेकाबू होकर नदी में जा गिरी ,बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए,अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गईसूचना पर रीको पुलिस मौके परपहुची और एंबुलेंस सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार जारी है।