दोस्ती कर ड्रग्स की लत लगाकर 4.80 लाख वसूलने, पिस्तौल से धमकाने के मामले में एक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन । एक युवक को दोस्त बनाने के बाद उसे गुटखे में एमडीए ड्रग्स मिलाकर खिलाकर नशे आदी बनाने के बाद 4 लाख 80 हजार रुपये वसूलने और रुपयों की मांग कर पिस्तौल दिखा जान से खत्म करने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भोपालपुरा रोड़ यूआईटी कॉलोनी निवासी इजफार खान पठान 20 पुत्र मोहम्मद इकबाल पठान ने 15 जून को थाने में साहिल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड व सपताल बिल्डिंग के पीछे बड़ला चौराहा निवासी लालू उर्फ सौरभ आसनानी के खिलाफ केस दर्ज करवाया कि आरोपित दो वर्ष से उसके परिचित है। दोनों ने विश्वास में लेकर उसे अपना मित्र बना लिया। चार माह पहले साहिल पाल उसे धोखे से गुटखे में ड्रग्स मिलाकर खिलाने लगा। इससे उसे ड्रग्स की लत लग गयी। इसके बाद आरोपित आपस में मिलीभगत कर परिवादी से ड्रग्स के नाम पर रूपये मंगवाते एवं डराते-धमकाते । जान से खत्म करने की धमकी देते। इजफार ने आरोप लगाया कि ये आरोपित फर्दन-फर्दन करीब 4 लाख 80 हजार रूपये उससे जबरन वसूल कर चुके हैं। जब उसने रूपया देना बन्द कर दिया, तो वे आये दिन मारपीट कर जान से खत्म करने की धमकियां देने लगे। आरोपित साहिल पाल ने उसे पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। वह मानसिक दबाव व तनाव में आ गया और इनसे मजबूर होकर कमरे में फन्दा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने लगा। उसे बड़े भाई इब्राहीम ने बचाकर महात्मा गांधी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया। इजफार ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई इमरान ने साहिल पाल को उलाहना दिया तो वह घर आया और पेट्रोल छिडक़ कर कुलर में आग लगा दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 384 के तहत केस दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई कमलेश कुमार ने की। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपित साहिल पाल को गिरफ्तार कर लिया गया।