नकबजनी का खुलासा, एक गिरफ्तार, 5 लाख के गहने बरामद

By :  prem kumar
Update: 2024-07-24 15:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर पुलिस ने कंचन विहार विस्तार में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पुलिस ने 5 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी बरामद की है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सुभाषनगर थाने पर 21 जून 24 को कंचन विहार विस्तार निवासी सुरेशचंद्र गंदोडिया ने रिपोर्ट दी कि वे, अपनी पत्नी सुशीला के साथ आठ जून को रामेश्वरम की यात्रा पर चले गये थे। 19 जून की रात को मकान खुला देखकर पड़ौसियों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही उन्हें भी फोन से सूचना दी। 20 जून की रात वे यात्रा से घर लौट आये। सार-संभाल करने पर तिजोरी और लॉकर के ताले टूटे हुये मिले। इनमें रखे 55 हजार रुपये नकद, ढाई तोले सोने के गहने चेन, 10 मोती, 1 रकड़ी, 1 मंादलीया, एक सूरज लॉकेट, कान की जोड़ी और चांदी की टूट-फूट वाली रकम 500 ग्राम, 12 पुराने राजा के सिक्के, 50 ग्राम चांदी का एक सिक्का, 1 चांदी का सटका 6 पायजैब जोड़ी, बिछियां जोड़ी, 4 जोड़ी बच्चों के पायजैब, 3 जोड़ी कड़े, चांदी के 2 गिलास, चांदी का गुलाब 1 सहित करीब 1.5 किलो चांदी को चोर चुरा ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन व थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल के आस पास से सीसीटीवी कैमरे करीब 100-125 किलोमीटर तक खंगालते हुये वारदात में लिप्त आरोपित को चिन्हित किया। आरोपित ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर संजय कॉलोनी कंचन विहार विस्तार में चोरी की वारदात की। पुलिस ने हमीरगढ़ हाल मारुतीनगर निवासी दीपक पुत्र उदयलाल लुहार को गिरफ्तार कर चोरी का करीब 5 लाख रुपये का माल बरामद कर लिया।  

Similar News