कुंभ मेला स्पेशल रेल सेवा उदयपुर सिटी -धनबाद-उदयपुर सिटी का होगा संचालन, भीलवाड़ा में 5 मिनिट का होगा स्टोपेज

By :  prem kumar
Update: 2024-11-14 07:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । महाकुंभ मेला 2025 के लिए रेलवे भीलवाड़ा के रास्ते उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का एक ट्रिप संचालन करेगा। इस स्पेशल रेल सेवा का उदयपुर से 15.45 बजे, जबकि धनबाद से 5.45 बजे भीलवाड़ा में आगमन होगा। पांच मिनिट के स्टोपेज के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होगी।

रेलवे के अनुसार, गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से 19 जनवरी 25 को 13.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे आगमन व 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे धनबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेषल रेलसेवा धनबाद से 20 जनवरी 25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन व 01.40 बजे प्रस्थान कर 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ व गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होंगे। 

Similar News